सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 13 घंटे से मुठभेड़ जारी, शॉपिंग मॉल भी घेरा; अब तक 21 लोगों की जान गई

अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर की जेल में हुए हमले में 21 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 43 घायल हो गए हैं। रविवार शाम को शुरू हुआ हमला अभी भी जारी है। गवर्नर के प्रवक्ता अत्ताउल्लाह खोग्यानी ने टोलो न्यूज को बताया कि इतने लंबे समय तक मुठभेड़ इसलिए जारी रही है, क्योंकि आतंकियों ने शॉपिंग मॉल को भी घेर लिया है।
खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के 13 घंटे हो चुके थे। खोग्यानी ने बताया कि अब तक तीन आतंकी मारे गए हैं। आतंकी जलालाबाद जेल और पास के एक मॉल में सुरक्षाबलों के साथ जूझ रहे हैं। जलालाबाद में एक अफगान कमांडो ने कहा कि हमलावरों की संख्या बीस से ज्यादा हो सकती है।
जेल में 1,700 से ज्यादा कैदी
सूत्रों के मुताबिक, जेल के अंदर झड़प अभी भी जारी है। जेल से भागे 700 कैदियों को फिर से पकड़ लिया गया है। जेल में 1,700 से ज्यादा कैदी हैं। उनमें से ज्यादातर तालिबान और आईएस के आतंकी हैं।
रविवार को शुरू हुआ हमला
टोलो न्यूज के मुताबिक, रविवार शाम 6.44 बजे जेल के एंट्री गेट पर आत्मघाती हमलावर ने कार में धमाका किया। रिपोर्ट के मुताबिक, जेल की ऊपरी मंजिल पर आतंकी दाखिल हो गए थे। इसके बाद फायरिंग की आवाजें भी सुनी गईं। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने इन रिपोर्ट्स की पुष्टि की है, पर इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी। नंगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता ने कहा- हमलावरों ने जेल के पास बने बाजार में पोजिशन ले रखी थी। इसी दौरान उन्होंने सुरक्षाबलों पर हमला किया।
लगातार हो रहे हैं आत्मघाती हमले
अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नंगरहार में ऐसे हमले होते रहते हैं। अधिकांश हमलों की जिम्मेदारी कट्टरपंथी इस्लामिक ग्रुप आईएस ही लेता है। उधर, तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने न्यूज एजेंसी एएफपी से कहा- यह हमला हमने नहीं किया। हमारे मुजाहिदीन को ऐसे हमले करने की इजाजत अभी तक नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31aFkeg
No comments