Breaking News

59 चाइनीज ऐप बैन होने के बाद मोदी वीबो से अकाउंट डिलीट करेंगे, उनकी 115 में से 113 पोस्ट डिलीट की गईं

भारत में 59 चाइनीज ऐप बैन किए जाने के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चीनी सोशल मीडिया ऐप वीबो से अकाउंट डिलीट करने का फैसला किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है। मोदी ने इस ऐप पर 2015 में अकाउंट बनाया था।

सूत्रों ने बताया कि वीआईपी अकाउंट डिलीट करने की प्रक्रिया थोड़ी जटिल होती है। हालांकि, अकाउंट डिलीट करने की आधिकारिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। चीन की तरफ से इसकी इजाजत दिए जाने में काफी दे की जा रही है और इसका कारण नहीं बताया गया है। मोदी ने इस पर 115 पोस्ट की हैं और इनमें से 113 को हटा दिया गया है।

2015 में चीन यात्रा से पहले बनाया था अकाउंट, पोस्ट में लिखा था- हैलो चाइना
मोदी ने 4 मई 2015 को वीबो पर अपना अकाउंट बनाया था। उन्होंने चीन यात्रा से पहले इस सोशल मीडिया पर अपनी पहली पोस्ट की थी। उन्होंने लिखा था- हैलो चाइना। पीएम मोदी ने 25 जनवरी 20120 को वीबो पर पर आखिरी बार पोस्ट की थी। इस दिन चीन ने अपना नया साल मनाया था। पीएम मोदी ने चीनी नागरिकों को नए साल की बधाई दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनियों से जुड़े रहने के मकसद से 2015 में यह अकाउंट बनाया था।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dRyG0R

No comments