वीडियोः बेटी इदा से डांस सीख रहे इम्तियाज

लॉकडाउन में सभी फिल्मी सेलब्रिटी अपने घर पर परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को डेली रूटीन के अपडेट्स देते रहते हैं। अब डायरेक्टर और उनकी बेटी का एक वीडियो सामने आया है। इसमें इम्तियाज बेटी इदा से डांस मूव सिख रहे हैं। इदा अली का डायरेक्टर बनने का सपना इम्तियाज अली की बेटी इदा अली का भी अपने पिता की तरह डायरेक्टर बनने का सपना है। अभी तक उन्होंने सिर्फ एक शॉर्ट फिल्म लिखी और डायरेक्ट की है। चूंकि इदा के पिता इम्तियाज एक निर्देशक हैं इसलिए इदा ने फिल्म की बारीकियों को करीब से देखा और सीखा। 'लव आज कल' रही फ्लॉप वर्कफ्रंट की बात करें तो इम्तियाज अली की आखिरी फिल्म 'लव आज' कल फरवरी में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। हालांकि फिल्म के लीड स्टार कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की परफॉर्मेंस की तारीफ हुई है। इम्तियाज अली की हिट फिल्में इम्तियाज अली ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। इनमें 'रॉकस्टार', 'हाईवे' और 'लव आज कल' (दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान) जैसी फिल्में ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया।
Post Comment
No comments